आज देवरिया के बरहज विधानसभा के अंतर्गत बाबा राघवदास भगवानदास पीजी कालेज में दुर्गा सेवा समिति तिलौली और सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट गोरखपुर के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया.शिविर का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री मुरली मनोहर जायसवाल जी ने किया जिसमें गोरखपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा कैंसर, यूरो,जनरल मेडिसिन,महिला रोग, एंव हड्डी रोग बीमारियों से सम्बन्धी लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एंव दवाए वितरित किया गया..
सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी और एरिया मैनेजर प्रियव्रत पाण्डेय ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी के द्वारा आयोजित किया गया है, इस शिविर में सैकड़ों से ज्यादा लोंगो ने शिविर का लाभ उठाया है ..एवं चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श देते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई. जिसमें सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंटीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ0 आलोक तिवारी कैंसर सर्जन, डॉ0 सौरभ मिश्रा मेडिकल अंकोलजिस्ट एवं ब्ल्ड कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ इला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजली जैन गाइनी अंकोलजिस्ट, डा गौरव भवर हेड एवं नेक सर्जिकल आंकोलॉजी,डॉ0 साक्षी मिश्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ प्रतीक कुमार हड्डी एवं जोड़ रोग, एंव डॉ0 रोहित सिंह यूरोलॉजिस्ट, डा हर्षित मिश्रा एमडी फिजिशियन, न्यूरो सर्जन डा त्रिपुरारी पाण्डेय और डा शिवम प्रजापति के द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया.
.उक्त अवसर पर शत्रुध्न मिश्रा की मौजूदगी में गीता जायसवाल,प्राची,भीम यादव पवन पांडेय,मनोज सिंह आदि ने शिविर में आए लोंगो की जांच कर दवा वितरित किया गया.. शिविर मे गूंजा यादव, अनुराधा यादव,खुशी कन्नौजिया,प्रतीक राज मिश्रा,रत्नाकर सिंह सहित लगभग 593 लोग को निःशुल्क परामर्श दिया गया..महाविद्यालय परिवार के तरफ से संस्था के संरक्षक प्रो० शंभू नाथ तिवारी (प्राचार्य) और कार्यक्रम के आयोजक प्रो० सूरज प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि गोरखपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल और चिकित्सक का आना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है,कि हमारे बच्चे और विद्यालय परिवार के स्वास्थ परीक्षण का जांच कर एक अच्छी मुहीम शुरू करने के लिए धन्यवाद जताया..।। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण में प्रो० दर्शना श्रीवास्तव,प्रो०आरती पाण्डेय, प्रो० सूरज प्रकाश गुप्ता जी,प्रो०अमरेश कुमार त्रिपाठी,प्रो० विनीत कुमार पाण्डेय,डा० अब्दुल हशिब, डा० उमेश, डा वेदप्रकाश सिंह, डा० सज्जन कुमार गुप्ता, और दुर्गा सेवा समिति से रामप्रीत वर्मा नवनाथ तिवारी जी ने भी अपनी जांच कराकर कार्यकम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.।।
0 Comments