आज देवरिया के विकास खंड भटनी के ग्राम सभा बेहरा डाबर के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट गोरखपुर के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया.शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेंद्र शाही जी ने किया जिसमें गोरखपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा कैंसर, यूरो,जनरल मेडिसिन,महिला रोग, एंव हड्डी रोग बीमारियों से सम्बन्धी लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एंव दवाए वितरित किया गया..सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी के द्वारा आयोजित किया गया है, इस शिविर में सैकड़ों से ज्यादा लोंगो ने शिविर का लाभ उठाया है ..एवं चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श देते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई.
जिसमें सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंटीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ0 आलोक तिवारी कैंसर सर्जन, डॉ0 सौरभ मिश्रा मेडिकल अंकोलजिस्ट एवं ब्ल्ड कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ इला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजली जैन गाइनी अंकोलजिस्ट, डॉ0 साक्षी मिश्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ0 आनंद गुप्ता, फिजिशियन, डा संजय गुप्ता चेस्ट फिजिशियन डॉ प्रतीक कुमार हड्डी एवं जोड़ रोग, एंव डॉ0 रोहित सिंह यूरोलॉजिस्ट, डा हर्षित मिश्रा एमडी फिजिशियन, न्यूरो सर्जन डा त्रिपुरारी पाण्डेय और डा आनन्द गुप्ता के द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया..उक्त अवसर पर शत्रुध्न मिश्रा की मौजूदगी में , गीता जायसवाल,सुविधा वर्मा नवनाथ, भीम यादव पवन पांडेय आदि ने शिविर में आए लोंगो की जांच कर दवा वितरित किया गया। शिविर में धनंजय तिवारी,गोरखनाथ शर्मा,विनोद तिवारी,अनन्य त्रिपाठी,इमरती देवी सहित लगभग 322लोग को निःशुल्क परामर्श दिया गया.. आयोजक के रूप में अनिल कुमार तिवारी अवध किशोर चौधरी, नवनीत अग्रवाल,वरिष्ठ डूबे,गिरिजेश रवि गुप्ता सहित अन्य रेड क्रॉस सोसाइटी के लोग मौजूद रहे ग्राम प्रधान आमीन अंसारी की उपस्थिति रही
0 Comments