गोरखपुर, रवि गुप्ता
गोरखपुर आज पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल महामंत्री बजरंगी दूबे के नेतृत्व में नवागत महाप्रबंधक श्री चंद्र वीर रमन जी से उनके कार्यालय में मिला पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री ने अयोध्या राम मन्दिर का चित्र भेंट कर स्वागत किया l
संघ ने महाप्रबंधक महोदय का स्वागत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के विकास के लिए हर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
संघ के संरक्षक श्री भरत सिंह द्वारा रेलवे चिकित्सालय में उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया ।
संघ ने महाप्रबंधक महोदय को बताया कि रेलवे चिकित्सालय में दवा की कमी से रेलकर्मी परेशान हैं, तथा लोकल पर्चेजिंग भी बंद है।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि वे स्वयं पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारियों को पारिवारिक सदस्य मानते हुए उनके साथ पूरी मेहनत व इमानदारी से कार्य करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे को उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक महोदय के उच्च विचारों का स्वागत किया।
प्रतिनिधि मण्डल में महामन्त्री बजरंगी दूबे, राष्ट्रीय मंत्री, जे पी गुप्ता, संरक्षक भरत सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार कुमार पांडेय , मण्डल मंत्री कारखाना सुरेंद्र कुमार यादव, मण्डल अध्यक्ष मुख्यालय राजेश यादव एवं शाखा मंत्री मुरारी कुमार, शामिल रहे ।
0 Comments