Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सेफ सोसाइटी ने बच्चों संग हर्षोल्लास से मनाया बाल दिवस


सेफ सोसाइटी के लाभार्थी बच्चों के साथ स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने बहुत सी गतिविधियां की जिसमे सब से पहले चाचा नेहरू को फूल अर्पित किया गया , हैन्ड पेंटिंग एवं बिस्किट खाने का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमे बच्चों ने बहुत हर्ष व उल्लास के साथ भागीदारी की , बच्चों को मिष्ठान बाँटा गया । बच्चों को बाल दिवस एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की उपलब्धियों के  बारे मे बताया गया । 
सेफ सोसाइटी अपने अथक प्रयास से पिछले १६ वर्षो से बाल अधिकार एवं संरक्षण के क्षेत्र में अग्रसर है और उसमे सफलताएं हासिल की हैं I संस्था कठिन परिस्थितियों में रहने वाले वंचित समुदाय के साथ कार्य  करती है, जो  झुग्गी झोपड़ी और अन्य स्थानों पर आवास और संसाधनों के अभाव मे अपना जीवन यापन कर रहे  हैं I  संस्था बाल गुरुकुल के द्वारा वंचित एवं पिछड़े बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा  से जोड़ रही है तथा आर्ट बेस्ड प्रक्रिया के द्वारा मानसिक सदमा को दूर कर रही है और उनके जीवन में विभिन्न गतिविधियों के साथ बदलाव ला रही है I संस्था द्वारा एक सेफ्टी नेट बनाया गया है जिसमे अपने घर से भटके  एवं बिछड़े हुए बच्चो को स्टेशन पर रह रहे स्टेकहोल्डर के द्वारा   सम्बंधित सरकारी  विभागों के साथ मिलकर उनके  परिवारों से पुनः एकीकरण करके उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जा  रहा है I इसके साथ साथ  केंद्रीय एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं मे पंजीकृत करवाना संस्थान की मुख्य गतिविधियों मे सम्मिलित हैंI  अब तक संस्था ने गोरखपुर के बाल श्रम करने वाले बच्चो के परिवारों को केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के योजनाओ के अंतर्गत ई - श्रम कार्ड , बी. ओ. सी . डब्लू . कार्ड , बाल श्रमिक विद्या योजना एवं प्रधान मंत्री स्वनिधि योजनाओ एवं आधार कार्ड  से जोड़ चुकी है I

Post a Comment

0 Comments