Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रेलवे के निजीकरण के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने निकाली रैली

 गोरखपुर, रवि गुप्ता 

आज 15 नवंबर, 
भारत सरकार के सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण, निगमीकरण ,विनिवेशीकरण, आउटसोर्स के विरुद्ध 17 नवंबर को संसद पर विशाल धरना-प्रदर्शन के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के मेन गेट से वाहन रैली निकाला ।
वाहन रैली में कार्यकर्त्ता निजीकरण बंद करो! विनिवेशीकरण बंद करो!आउटसोर्स बंद करो का नारा लगाते हुए धर्मशाला ओवरब्रिज, कालीमंदिर, गणेश चौक, सिटी माल, विश्वविद्यालय छात्रावास, रेलवे म्यूज़ियम, महाप्रबंधक कार्यालय, महाप्रबंधक कार्मिक कार्यालय,  इलेक्ट्रिक आउटडोर ,रेलवे भर्ती बोर्ड होते हुए डीजल लाबी पर समाप्त हुई। 
डीजल लाबी पर वाहन रैली सभा में परिवर्तित हो गई। 
सभा की अध्यक्षता यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के अध्यक्ष अजीत सिंह और संचालन मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव ने किया। 
सभा को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री  बजरंगी दूबे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के हजारों कार्यकर्ता गण सभी डिविजनों के विभिन्न ट्रेन से 17 नवंबर को
दिल्ली सहित पहुंचकर सरकार की निजीकरण निगमीकरण आउटसोर्स की नीति का  प्रदर्शन कर विरोध करेंगे। 
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने कार्यकर्त्ता बंधुओं से संघर्ष का आह्वान किया। 
सभा व वाहन रैली में केन्द्रीय कार्यालय मंत्री कामेश्वर दूबे, कैरेज शाखा के अध्यक्ष अजीत शाही,अरविंद पाण्डेय, हरिओम तिवारी, जनार्दन सिंह, पी के मिश्रा, सिग्नल शाखा से भीम सिंह, उगम भारद्वाज, सत्या पासवान, राजेश्वर सिंह, निखिलेश, रितेश श्रीवास्तव  मनोज कुमार, सनोज कुमार, बाल्मीकी शर्मा, श्रीकांत सिंह,मुरारी कुमार, शिवशंकर कुशवाहा, विद्युत शाखा मंत्री पी सी दूबे, इन्द्रभूषण पाण्डेय, वेद प्रकाश, सुरेंद्र मौर्य,चांद मोहम्मद, देवनाथ शर्मा, दुर्गेश कुमार सुरेंद्र सुरजीत विक्रम सिंह, संजय कुमार मंडल अर्जुन कुमार,फरहान सहित अन्य पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
                   

Post a Comment

0 Comments