Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फरीदाबाद के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हमारा परिवार संच की बैठक संपन्न

हमारा परिवार संच की एक बैठक फरीदाबाद के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में संपन्न हुई, जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम पलवल, मानेसर और बल्लभगढ़ की इकाइयों ने हिस्सा लिया ।
 बैठक की अध्यक्षता रिटायर ब्रिगेडियर कैलाश पाठक ने की ,जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरके सैनी, शिव सिंह रावत ,जय कुमार, गौरव पोपली, सुधीर लांबा आदि उपस्थित रहे ,जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे, जिसमें वेंकट राव ने लव जिहाद पर पुराने कानून को घिसा पिटा बताकर  अपील की, कि नए और कठोर कानून बनाने चाहिए जिससे दुष्ट प्रवृत्ति के अधर्मी लोग हमारे धर्म की बहू बेटियों को मतांतर कर सके और अगर करते भी हैं तो उनकी सजा देखकर दूसरों को सबक मिले ।
वही ज्योति यादव ने मातृशक्ति को संगठन में भागीदारी और जोड़ने पर विशेष बल दिया ,तो मीनू कंबोज ने स्वदेशी की अवधारणा को मूर्त रूप देते हुए अपने विचार रखे । कार्यक्रम का समापन सुरेंद्र भाई ने किया, जबकि मंच का संचालन शशांक शेखर ने किया।
 कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं प्रदीप दयाल और गुरु ग्राम की इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments