विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश के क्रम में प्रभारी अधिकारी परिवहन व्यवस्था अभिनव रंजन श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह के द्वारा वाहनों की व्यवस्था सुचारू रूप से विश्वविद्यालय के ग्राउंड में की जा रही है | इसी के क्रम में आज दिनांक 27 फरवरी को चुनाव हेतु वाहनों के अधिग्रहण का कार्य पूर्ण किया गया | इस बार 7 विधानसभाओं के वाहन विश्वविद्यालय के मुख्य ग्राउंड में खड़े होंगे एवं 2 विधानसभा चिल्लुपार एवं बांसगांव की बसें सटे हुए क्रिकेट ग्राउंड में खड़ी होंगी नवीन व्यवस्था के रूप में इस बार समस्त विधानसभाओं को एक अलग कलर कोड दिया गया है जिससे पोलिंग पार्टी को उनकी पहचान करने में आसानी रहे 27 तारीख से यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में रुकने वाले ड्राइवर और खलासी को एक अभिनव प्रयोग करते हुए प्रत्येक दिन जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 27 फरवरी को समस्त अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों एवं परिचालकों के साथ रात्रि का भोजन किया गया इसके अतिरिक्त एक अन्य नवीन व्यवस्था के तहत रवाना होने वाली पोलिंग पार्टी को सुबह का नाश्ता एवं बसों में दोपहर का भोजन भी जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा आज दिनांक 27/02/2022 के बाद इस व्यवस्था पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया गया |
0 Comments