Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शौचालयों के निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नही: डी पी आर ओ, गोरखपुर



स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत फेस टू में निर्मित होने वाले 24758 शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने एवं उसके जियो टैग किए जाने के संबंध में जनपदों के विकास खंडों में तैनात समस्त खंड प्रेरकों का विकास भवन के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई सबसे खराब प्रगति वाले विकासखंड पिपरौली गोला खोराबार एवं ब्रह्मपुर के खंड प्रेरकों को कड़ी फटकार लगाई गई जनपद में अब तक 24758 शौचालयों के सापेक्ष 14524 शौचालय का जियो टैग कराया जा चुका है वर्तमान में अभी भी 10234 शौचालयों के निर्माण के पश्चात जियो टैग कराया जाना बाकी है जिसकी निर्धारित सीमा 31 मार्च 2022 है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने आज जनपद मुख्यालय पर समस्त खंड प्रेरकों को बुलाकर बैठक की एवं बैठक में सर्वाधिक कम फोटो अपलोड करने वाले विकासखंड जैसे विकासखंड गगहा में 08 दिनों में 28 फोटो एवं विकास खंड जंगल कौड़िया में 08 दिनों में मात्र 13 फोटो अपलोड किया है इसी प्रकार सहजनवा विकासखंड में 8 दिनों में 14 फोटो अपलोड किया है जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई और यह निर्देशित किया गया कि अगले 1 सप्ताह में यदि प्रगति संतोषजनक नहीं होती है तो संबंधित खबरों के साथ साथ संबंधित पंचायत सचिवों के वेतन रोकने का आदेश जारी किया जाएगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान खंड प्रेरकों से यह भी कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण एवं उसके जीवन की प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को अब बैठक आयोजित की जाएगी तथा शौचालयों के निर्माण में नवनियुक्त पंचायत सहायकों का भी भरपूर सहयोग लिया जाए उनसे घर-घर पहुंचकर शौचालयों के निर्माण हेतु लाभार्थियों से आग्रह किया जाए एवं निर्मित होने के पश्चात फोटो अपलोडर से फोटो अपलोडिंग कराई जाए ताकि उसका एमआईएस पर रिपोर्टिंग की जा सके। समीक्षा बैठक में बच्चा सिंह, अंकित मिश्रा, आशीष चौधरी, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं समस्त खंड प्रेरक उपस्थित थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. श्रीमान पैडलेगंज में पंजाबी कॉलोनी के सामने छः कोठिया लीज पर है जिनके बीच में और पीछे दस फीट की गलियां है जो पीछे की कॉलोनी तक जाती है परंतु दो गलियों को छोड़कर सारी गलियों को कोठी वालो ने आपस में बांट कर कब्जा कर लिया है और कमरे बना कर किराए पर दे दिया है क्या आप इसपर कुछ कर सकते हैं?

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)