Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गणित में नवीन प्रगति और इंजीनियरिंग में इसका विकास” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सफलतापूर्वक समापन

मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वाविद्यालय के गणित एवं संगणक विभाग के तत्वाधान मे “गणित में नवीन प्रगति और इंजीनियरिंग में इसका विकास” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सफलतापूर्वक समापन रविवार को हुआ। माननीय कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी जी ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया|  समापन सत्र के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वाविद्यालय के प्रोफेसर विवेक सहाय ने स्पेशल फंक्शन के बारे में बताया , जो सामान्य फलनों (जैसे बीजगणितीय, त्रिकोणमितीय) से अलग होते हैं और अक्सर किसी व्यक्ति के नाम पर रखे जाते हैं (जैसे बेसेल फलन), जो भौतिकी, इंजीनियरिंग, और अन्य क्षेत्रों की जटिल समस्याओं को हल करने के लिए आधार का काम करते हैं, और इनकी अपनी विशेष गुणधर्म और समाधान विधियाँ होती हैं।   संगोष्ठी के दुसरे दिन  प्रथम तकीनीकी सत्र में गणित के विभिन्न विधाओ एवं अनुप्रयोगो पर चर्चा की गयी | इस पर  आई0 आई0 टी0, दिल्ली के प्रोफेसर सर्वेश मिश्रा का व्याख्यान हुआ| हंगरी के प्रोफेसर ट्बोर जुहास द्वारा अलजेब्रा के अनुप्रयोगो के बारे में बताया गया| दुसरे सत्र मे आई0 आई0 टी0 रोपर के प्रोफेसर एस सी मार्था, आई0 आई0 टी0 के प्रोफेसर राम जीवरी एवम बी एच यू वाराणसी के प्रोफेसर रवि गुप्ता द्वारा व्याख्यान दिया गया|
उक्त सम्मेलन में अतिथियों हेतु सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किए गया। जिसमें असम से आए प्रो साहिन अहमद द्वारा मशहूर गायक जुबिन को श्रद्धांजलि दी एवं उनसे संबंधित गीत गए। बाहर से आए अतिथियों एवं शोध छात्रों द्वारा आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तकनीकी स्त्रो पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। समापन समारोह में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा जी ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया| उन्होंने बताया की संगोठी मे कुल 140 से ज्यादा रिसर्च पत्र प्रस्तुत किया गए , 11 तकनिकी सत्र आयोजित किए गए एवं 7 पैरलल सेशन पेपर प्रेजेंटेशन हेतु आयोजित किए गए| आयोजन सचिव
डॉ. अमित बरनवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया| समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो मीना सहाय द्वारा बताया गया कैसे गणित के नए नए शोध से शोधार्थी को एक नए आनंद का अनुभव होता है और उसी आनंद एवं अनुभव को साझा करने का मंच यह सम्मेलन है 
इस अवसर पर संगोठी के आयोजक डॉ. हसन, आयोजक सचिव डॉ.हरीश चन्द्र, डॉ. सज्जन लाल, डॉ. मिंटू कुमार , डॉ.उदय कुमार  डॉ. विनोद वानिया डॉ. अंजली , डॉ राम केवल एवं अन्य शोधार्थी उपस्थित रहे|

Post a Comment

0 Comments