हालांकि यह कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी के कड़े बर्ताव के कारण अपराधियों का खात्मा होता नजर आ रहा है और खासकर गोरखपुर की बात करें तो यह माना जा रहा है कि गोरखपुर से गुंडे लगभग खत्म हो चुके है मगर फिर भी कुछ मनबढ़ किस्म के लोग सरकार के इस दावे को चुनौती देने से बाज नहीं आते हैं और कमजोर लोगों से मारपीट से लेकर लूट की घटनाओं तक को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं ।
ऐसा ही एक मामला कल गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक गुप्ता परिवार के साथ घटित हुआ जिसमें दबंगों ने 15 से 20 लोगों का दल बनाकर परिवार के लोगों से मारपीट की जिसमें परिवार के बुजुर्ग मुखिया का हाथ टूट गया और बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटे आई । मनबढ़ों ने घर का सारा सामान तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए ।
गोरखपुर के तारामंडल स्थित किराने की दुकान से अपना और अपने परिवार का करने वाले कृष्ण मुरारी गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं । इसी वर्ष शुरुआत में उन्होंने एक मकान खरीदा था, जिसमें एक यूट्यूबर बतौर किरायदार पहले से मौजूद था। बाद में वह यूट्यूबर मकान खाली नहीं कर रहा था मगर प्रशासन के हस्तक्षेप पर उसने इसी महीने मकान खाली किया और आपसी मतभेद को प्रतिशोध के रूप में लेते हुए रात में व्यवसायी के घर पर 15 से 20 लोगों को लेकर ढावा बोल दिया ।
दबंगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ किया और व्यवसायी को राडों से पीटा, जिससे उसका हाथ टूट गया , व्यवसायी की पत्नी इंद्रावती देवी को भी गंभीर चोटे आई ।
सारे मामले सारा मामला सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसके आधार पर व्यवसाय के पुत्र ने खाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है और तीर्थ का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है फिर भी खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया ।
0 Comments