रवि गुप्ता
गोरखपुर।
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों द्वारा मतदान करने के लिए सरकार और संस्थाओं द्वारा तमाम मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ।इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में नागरिक सुरक्षा गोरखनाथ प्रखण्ड की सांस्कृतिक रथ को सोमवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन के पुलिस प्रेक्षक आईपीएस विपिन शंकर राव अहिरे ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताडा उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह पोस्ट वार्डेन डा. अमरनाथ जायसवाल डिप्टी पोस्ट वार्डेन रतन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक रथ के प्रभारी सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल एवं पोस्ट वार्डेन शेष नारायण मिश्रा ने बताया कि रथ गोरखनाथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संगीतमय प्रस्तुतियों से शत प्रतिशत मतदान के आम जनता को जागरूक करेगी। जिलाधिकारी ने मतदान जागरूकता के कार्यों के लिए नागरिक सुरक्षा के सदस्यों की सराहना की। सांस्कृतिक टीम में प्रादेशिक लोक ब्यूरो भारत सरकार के पंजीकृत कलाकार रामराज मौर्य एवं उनकी टीम हिस्सा ले रही है। उनके साथ नागरिक सुरक्षा की वार्डन आकांक्षा मिश्रा नीलू भारती स्नेहा गौतम खुशबू और प्रियंका श्रीवास्तव आदि भी शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनूप सिंह, अरविंद गौतम एवं त्रिभुवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments